वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए एक हजार ट्रीगार्ड की व्यवस्था की जा रही है
रिपोर्ट – मोहिनी दीपचंद्र
इटावा। इटावा की जनता ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता पर भरोसा जताते हुए ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया था।जनता के भरोसे को कायम रखते हुए वे इटावा को स्वच्छ एंव सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास रत हैं। इटावा नगर पालिका स्वच्छता एंव विकास के मामलों मे ऊंचाई छू रही है। इसी क्रम में शहर के मुख्य बाजार में पार्किंग की समस्या के निजात के लिए नगरपालिका के अन्दर विशाल पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव लाया गया है, नगर पालिका के कूड़ा उठाने वाले वाहन जी.पी.एस.से जोड़े जायेंगे जिससे मानिटरिंग मे सुविधा होगी, साथ ही शहर के सभी 23 पार्कों में मालियों की नियुक्ती की जा रही है । नगर पालिका ने शहर में वृहद वृझारोपण के लिए एंव वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए एक हजार ट्रीगार्ड की व्यवस्था की जा रही है। इटावा नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता नें मात्र एक साल के कार्यालय में कई कार्य किये हैं, जिसमें शहर की जलभराव की समस्या के निस्तारण के लिए पांच नालों का निर्माण प्रगति पर है, जहां भारी बर्षा में मैनपुरी अंडर ब्रिज खाली होने में तीन चार दिन लग जाते थे आज वह अंडर ब्रिज नगरपालिका द्वारा लगाये गये हैवी कैप्सिटी के पंपों की बजह से मात्र एक दो घंटे मे खाली हो जाता है, शहर के महेरा फाटक पर जलभराव की वजह से जहां लोग घर बेच कर पलायन करनें को मजबूर थे, नगरपालिका अध्यक्ष के प्रयासों से उस समस्या का स्थायी समाधान किया गया है, जहां शहर के चौराहों का सुन्दरीकरण, कालीवाहन मंदिर का सुदरीकरण, कब्रिस्तानों में तथा पूरे शहर में वाटर कूलरों की स्थापना आदि कयी ऐतिहासिक काम हैं।