बदलापुर तहसील में लगी आग से नहीं हुआ कोई बड़ा नुकसान, तहसीलदार का रहा सक्रिय योगदान
संवाददाता,, सुनील मिश्रा
जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील में आज दिनांक 30 जून सन 2024 दिन रविवार को सायंकाल अचानक एक कमरे में आग लग जाने से अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार तहसील के द्वितीय फुल फ्लोर पर स्थित रद्दी कागजों के रखे ढेर वाले कमरे (स्टोर रूम) में अचानक धुआं उठा तो सुरक्षा गार्डो ने दौड़कर उक्त बात की जानकारी तहसील के तहसीलदार राकेश कुमार को दिया। तत्परता दिखाते हुए तहसीलदार मौके पर पहुंचकर लोगों के साथ आग बुझाने में लग गए। इस दौरान उन्होंने फायर ब्रिगेड अन्य को सूचित किया। जब तक बचाव टीम मौके पर पहुंचती तब तक तहसीलदार लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किए। घटना में कुशल यह रहा की रद्दी कागजों के रखे गए ढेर में ही अपरिहार कारणों से आग लगी थी। जिससे कोई विशेष बड़ा नुकसान होने की पुष्टि नहीं हो सकी। तहसील में आचानक हुए इस हादसे में बचाव कार्य करवाने में तहसीलदार राकेश कुमार की सरहनीय भूमिका रही यह लोगों के मुख कहते देखा गया।