श्रेयस रावत और मधु तिवारी की शानदार गेंदबाजी की दौलत सनशाइन दतिया पहुंची अगली राउंड में
खिलाड़ी अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलेगी- विजय बुंदेला
दतिया जिला क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम सिंह (पूर्व विधायक सेवड़ा ) के मार्गदर्शन मे आयोजित अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले राउंड का तीसरा मैच दतिया सनशाइन अकादमी और ग्वालियर तानसेन के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी विजय बुंदेला और अमित श्रीवास्तव खिलाड़ियों के बीच मौजूद रहे उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया टॉस ग्वालियर तानसेन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए जिसमे सिद्धार्थ परिहार ने 49 बाल पर 59 रन बनाए और मदनेस ने 25 रनों का योगदान दिया दतिया सनशाइन अकादमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दतिया टीम के कप्तान श्रेयस रावत ने 2 विकेट और मधु तिवारी ने 2 और गौरव सिंह ने 1 विकेट लिया वही असोसिएसन के सचिव संतोष लिटोरिया ने जानकारी देते हुए बताया की बारिश आ जाने से मैच रद्द कर दिया गया और दोनो टीमों को 1 1 अंक दिया गया बही दूसरा मैच डबरा क्रिकेट क्लब और एम आर एस क्लब ग्वालियर के बीच खेला जाना था पर एम आर एस क्लब ग्वालियर के ना पहुंचने पर डबरा क्रिकेट क्लब को वॉक ओवर दिया गया और 2अंक मिल गए! इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी विजय बुंदेला ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा के कड़ी मेहनत अनुशासन के साथ खेलते रहो आपको सफलता जरूर मिलेगी क्रिकेट खेल में कंपोजिशन बहुत अधिक है इसलिए मेहनत भी अधिक भी पड़ेगी आयोजन समिति के सदस्य सत्यनारायण शास्त्री अजय प्रताप सिंह और मनीष श्रीवास्तव अंपायर की भूमिका में अभय कुमार और हर्ष परमार एवम स्कोरर सुनील रायकवार रहे