पटना एम्स के चार डॉक्टर गिरफ्तार
राहुल कुमार प्रियदर्शी(बिहार)
पटना! बिहार नीट पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया है। ये तीनों ही छात्र पटना एम्स 2021 बैच के मेडिकल स्टूडेंट्स है। आखिरकार तीनों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐजेंसी ने डॉक्टरों के कमरे सील कर दिए है और उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार चार डॉक्टरों पर पेपर सॉल्व करने का आरोप है। इनमें तीन डॉक्टर चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद 2021 बैच के मेडिकल छात्र हैं, जबकि 1 डॉक्टर करण जैन सेकंड ईयर का छात्र है। जहां सीबीआई ने इन तीनों डॉक्टरों के कमरे भी सील कर दिए हैं और उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। नीट पेपर लीक मामले गिरफ्तार चारों डॉक्टरों पर पेपर लीक का आरोप लगाया है। चारों एम्स में एमबीबीएस के छात्र हैं। पेपर लीक के आरोपी पंकज ने ही चारों डॉक्टर को पेपर सॉल्व करने के लिए दिया था। एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र आरोपी चंदन सिंह, कुमार शानू और राहुल आनंद के साथ सीबीआई ने द्वितीय वर्ष के छात्र करण जैन को भी हिरासत में लिया है। जिसमें चंदन सिंह सीवान का, कुमार शानू पटना का, राहुल आनंद धनबाद का और करण जैन अररिया का रहने वाला है।