लाखों रूपये से बने पंचायत भवनों पर लटकते ताले ,गांवों में नहीं होती खुली बैठकें अधिकारी व्यस्त ग्रामप्रधान मस्त
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
परशुराम यादव
गोरखपुर खजनी
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले का हाल
खजनी प्रदेश शासन पंचायती राज विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके गांवों में ग्राम सचिवालयों (पंचायत भवनों) का निर्माण कराया गया है। किंतु कुछ गिने चुने गांवों को छोड़कर सभी गांवों के पंचायत भवनों में ताले लटकते रहते हैं। पंचायत भवनों में पंचायत सहायक, पंचायत मित्र, ग्राम सभा सदस्य और सचिवों की उपस्थिति कभी नहीं होती है। अभी बीते वर्षों में बनकर तैयार हुए गांवों के पंचायत भवन रखरखाव के अभाव में टूट फूट कर गंदे और खराब हो रहे हैं। गांवों के लोग बताते हैं कि पंचायत भवन में कोई नहीं रहता हमेशा बंद रहता है प्रधान या उनके चहेते ही वहां आते जाते हैं। गांवों में कभी खुली बैठकें नहीं होती गांव के सभी काम ग्रामप्रधान अपनी मर्जी से कराते हैं। गांव के जिन रास्तों पर कभी कोई आता जाता नहीं उसे बना दिया गया है बरसात में उन पर घांस उग रही है, वहीं जिन रास्तों से होकर लोग हमेशा आते जाते हैं वो खराब हो चुके हैं उनकी मरम्मत भी नहीं करायी जाती है।