हानिकारक खाद्य मसाला बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ कानपुर में मुकदमे की तैयारी
– अशोक, गोल्डी ब्रांडेड मसालों समेत अन्य कंपनियों के 23 नमूनों में कीड़े, दूषित पदार्थ (पेस्टिसाइड्स) मिला
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां की कई कंपनियां खाद्य मसाला के नाम पर लोगों को जहर खिला रही है। परीक्षण में इनके मसाले स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक पाए गए हैं । इसके बाद उन्हें नोटिस दी जा रही हैसाथ ही मुकदमा भी दर्ज कर जाने की तैयारी है ।
बताते चलें कि एफएसडीए अफसरों ने कानपुर के दादानगर की शुभम गोल्डी मसाला कंपनी से सैंपल कलेक्ट किए थे। उनमें सांभर मसाला, चाट मसाला और गरम मसाला अनसेफ मिला है। यह कंपनी गोल्डी ब्रांड के लिए प्रोडक्ट बनाती है।
इसी तरह अशोक मसालों की दो कंपनियों के प्रोडक्ट में कमियां मिलीं। इनके प्रोडक्ट – धनिया पाउडर, गरम मसाला और मटर पनीर मसाला खाने योग्य नहीं मिला। इसी तरह भोला मसाले के प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि लोकल लेवल पर बिकने वाली 14 अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट में हानिकारक पदार्थ पाए गए हैं। इन कंपनियों के हल्दी पाउडर में भी पेस्टिसाइट्स मिला है। इन कंपनियों में खाद्य एवं औषधि विभाग ने मई में अभियान चलाकर शहर की 13 मसाला फैक्ट्रियों पर रेड की थी। अब उनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
जवाब संतोषजनक न होने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।