श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय महोदय की अध्यक्षता में यातायात पुलिस में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी का मासिक सम्मेलन लिया गया

Video News

श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय महोदय की अध्यक्षता में यातायात पुलिस में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी का मासिक सम्मेलन लिया गया

सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी की गई तथा विगत महीने में भीषण गर्मी तथा बरसात के दौरान अच्छी ड्यूटी करने पर बधाई दी गई

नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.07.24 को सेक्टर 108 पुलिस आयुक्त कार्यालय के ऑडिटोरियम में श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय महोदय की अध्यक्षता में यातायात पुलिस में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी का मासिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों से उनकी समस्या के बारे में जानकारी की गई तथा विगत महीने में भीषण गर्मी तथा बरसात के दौरान अच्छी ड्यूटी करने पर बधाई दी गई तथा निर्देशित किया कि चौराहे पर ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले वाहनों/ अतिक्रमण से यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उसका निराकरण करेंगे तथा समय से ड्यूटी पर पहुंचेंगे तथा ड्यूटी समय से पहले ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे। पीक आवर्स में चौराहे के बीच खड़ा होकर यातायात का संचालन करेंगें। ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जायेगा। चौराहे पर विजिबिलिटी बनाकर रखेंगे, वर्दी का टर्न आउट अच्छा रखेंगे, आमजन से उच्चकोटि/मृदु व्यवहार रखेंगे तथा ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे यातायात पुलिस की छवि धूमिल हो कड़ी लग्न के साथ मेहनत से कार्य करेंगे ।

गोष्टी के दौरान श्रीमान पुलिस उपायुक्त यातायात, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त यातायात एवं यातायात निरीक्षक और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *