डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र के द्वारा मय पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल मार्च करते हुए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र के द्वारा मय पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल मार्च करते हुए मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया।
आज दिनांक 11/07/2024 को एडीसीपी नोएडा श्री मनीष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस बल के साथ थाना फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया तथा नोएडा जोन में ताजिया रखने की जगह का निरीक्षण किया गया तथा आमजन से मिलकर सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी । किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर विश्वास न करने तथा भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही साथ उनके द्वारा संबंधित को यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने व स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक लगाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों द्वारा भ्रमणशील रहते हुए लगातार गश्त की जाये व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाये।