गौतमबुद्धनगर में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र के) द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी

नोएडा। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशों के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.07.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से नाबालिग बच्चों (18 वर्ष से कम उम्र के) द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर वाहन चलाने के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने पर कुल-07 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 05 वाहन स्वामियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य कुल 57 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगायी गयी एवं सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा के दृष्टिगत 141 ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया गया।
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मे की गयी प्रवर्तन कार्यवाही का विवरणः-
बिना हेल्मेट – 4910
बिना सीट बेल्ट – 277
तीन सवारी – 130
मोबाइल फोन का प्रयोग – 62
नो-पार्किंग – 800
विपरीत दिशा – 503
ध्वनि प्रदुषण – 49
वायु प्रदुषण – 82
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 188
रेड लाईट उल्लंघन – 205
बिना डीएल – 93
अन्य – 417
कुल ई-चालान – 7716
कुल सीज वाहन – 24