सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष ,नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे जी से मिलकर नोएडा की समस्याओं से कराया अवगत…..

Video News

सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष ,नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे जी से मिलकर नोएडा की समस्याओं से कराया अवगत…..

नोएडा : सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पांडे जी से मिलकर नोएडा की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि नोएडा की सड़कों का बुरा हाल है, खासकर सेक्टर 75 की सड़क को ठीक करने के लिए बार-बार प्राधिकरण से आग्रह किया गया लेकिन प्राधिकरण द्वारा बिल्डर का नाम लेकर बार-बार पल्ला झाड़ने का काम किया गया। लोग सीवर की समस्याओं से परेशान है। शहर में लगातार बिजली पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। किसान अपने मांगो को लेकर लगातार प्राधिकरण से आग्रह कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने तत्काल एक पत्र लिखकर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित करने का काम किया। नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन मंच के सुधीर चौहान को भी एक पत्र लिखकर उनके धरने प्रदर्शन को समर्थन देने की बात कही।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। नोएडा में लगातार प्राधिकरण द्वारा किसानों को परेशान करने का काम किया जा रहा है उनकी पुश्तैनी जमीनों पर बने मकानों को कोर्ट के स्थगन के आदेश के बावजूद तोड़ने का काम किया जा रहा है और बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *