नोएड़ा:-दिनांक 09.01.2025 को जीएल बजाज कॉलेज में कुछ छात्र परीक्षा देने के लिए गये थे जिनमें से 07 छात्रों के मोबाइल फोन एक बैग में रखे थे। उक्त बैग छात्रों से कही गुम हो गया था जिसके सम्बन्ध में छात्रों द्वारा दिनांक 10.01.2025 को थाना नॉलेज पार्क पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। गुम हुए सभी मोबाइल फोन को ढूंढने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गुम हुए 07 मोबाइल फोन को ढूंढकर सकुशल उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया। सभी छात्रों द्वारा अपने खोये हुए फोन वापस पाकर पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गयी।