वहीं, एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी भी लापता, जवाहर पुल पर मिली स्कूटी
आगरा:-मूल रूप से शिकोहाबाद का रहने वाला 18 साल का पियूष राजौरिया पुत्र कुलदीप राजौरिया डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के आईईटी में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह सिकंदरा के विनायक नगर में रहे रहे शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने मामा अमित कुमार के घर पर रह रहा था।
29 जनवरी को स्कूटी से वह आईईटी पहुंचा, इसके बाद उसका पता नहीं चला। रात तक घर पर न लौटने पर मोबाइल पर कॉल किया तो घंटी जा रही थी लेकिन मोबाइल नहीं उठा। रात में मोबाइल स्विच आफ हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए, इसमें 29 जनवरी को सुबह 10.57 बजे पियूष स्कूटी से आईईटी पहुंचा। पांच मिनट बाद पैदल बाहर आ गया, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं है।
डीसीपी सिटी सूरज राय के अनुसार, छात्र की तलाश की जा रही है, कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।
वहीं एत्माउददौला क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कारोबारी 41 साल के सुशील कुमार शनिवार से लापता हैं। उनके पिता ट्रांसपोर्ट कारोबारी सीता नगर के रहने वाले ओम प्रकाश का कहना है कि शनिवार को बेटे के पास किसी का फोन आया था, शाम 7.30 बजे स्कूटी से घर से चला गया। इसके बाद से पता नहीं चला है और स्कूटी जवाहर पुल पर मिली है। पुलिस तलाश में जुटी है।