नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 27 साल का सियासी वनवास खत्म जोरदार वापसी की है। 20 फरवरी को दिल्ली में नई सरकार का गठन होगा।इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में तिलक नगर में एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के मामले का हवाला देते हुए दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए।
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और अपराधियों को अब कानून का कोई डर नहीं रहा है।मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि चुनाव अब समाप्त हो चुका है और अब उसे दिल्ली में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अपराधी इस वजह से बेखौफ हैं,क्योंकि उन्हें यह पता है कि बीजेपी की प्राथमिकताएं सिर्फ अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी आप पर आरोप लगाना और अपशब्द कहना है।