आगरा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगी. जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर 6.69 लाख से अधिक वादों का निस्तारण किया गया. शनिवार सुबह जनपद न्यायाधी विवेक संगल ने इसका शुभारंभ किया और जनपद न्यायाधीश एवं अपर जनपद प्यायाधीश द्वारा अन्य के 382 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जर्माना धनराशि 244700/- अधिरोपित की गई. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय व अतिरिक्त परिवार न्यायालयों द्वारा 97 वादों का निस्तारण किया गया।
मोटर दुर्घटना के 140 वादे निपटाए
राष्ट्रीय लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण के द्वारा 140 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें पीडित पक्षों को 102189८71/- रूपये की प्रतिपूर्ति धनराशि प्रदान की गई। लोक अदालत में मुख्य न्यायिक म जिस्ट्रेट/ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) / अपर मुख्य न्यायिक म जिस्ट्रेट/ सिविल जज/ अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट व अन्य न्यायालयों द्वारा कुल-25560 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें जुर्माना धनराशि-57441570/- रूपये अधिरोपित की गई, इसके अतिरिक्त जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग- प्रथम व द्धितीय, स्थायी लोक अदालत, कॉमर्शियल कोर्ट-प्रथम व द्वितीय के द्वारा कुल-37 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें धनराशि 6873162/ – रूपये अधिरोपित की गयी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी कचहरी, आगरा के अलावा तहसील स्तर पर भी किया गया, जिसमें राजस्व से सम्बन्धित कुल 292660 वादों का निस्तारण कलेक्ट्रेट एवं तहसील स्तर के न्यायालयों द्वारा किया गया तथा यातायात चालान कुल-6086 तथा अन्य प्री-लिटिगेशन से सम्बन्धित कुल 343155 वादों का निस्तारण किया गया. इस लोक अदालत में विभिन्न बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावत, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सिडिकेट बैंक, भारतीय संचार निगम लिमिटेड, अन्य फाइनेन्स कम्पनी आदि के कुल 1244 वादों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन लोक अदालत के माध्यम से किया गया, जिसमें समझौता
धनराशि-16497 1000/- रूपये सम्मिलित है. इस आयोजन में आने वाले आम जनमानस की सुविधा हेतु जगह-जगह पूछताछ केन्द्र बनाये गये, जिस पर नामित अधिवक्तागण एवं पराविधिक स्वयं सेवकों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. वादीगण द्वारा अपने वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित आये न्यायालय परिसर में वादकारीगण/ अधिवक्तागण की चहल-पहल रही तथा शान्ति व्यवस्था में पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में तैनात रहा.
राष्ट्रीय लोक अदालत के निस्तारण हेतु बैंक व मोबाइल कंपनियों से संबंधित मामलों से सम्बद्ध पीठों की स्थापना की गई जिनके द्वारा प्रीलिटिगेशन के माध्यम से वादों का निस्तारण किया गया, इस प्रकार आज जनपद में जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 6,69,361 वादों का निस्तारण किया गया,