सेवा मोबाइल के स्वास्थ्य शिविर में किया एंबेड ने सहयोग

स्थानीय समाचार

सेवा मोबाइल के स्वास्थ्य शिविर में किया एंबेड ने सहयोग

आज नगला देवजीत कछपुरा में सेवा मोबाइल एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 500 रोगियों की जांच एवं दवा वितरण की गई जिसमें लगभग 250 रोगियों के एक्स-रे किया गया सेवा मोबाइल की कोऑर्डिनेटर प्रीति कटियार जी की देखरेख में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी तरह के बीमार मरीजों का चेकअप किया गया जिसमें बीपी जांच शुगर की जांच एवं एक्स-रे किए गए सभी मरीजों को दवा वितरित की गई। शिविर में बुखार पीड़ित रोगियों की आर डी टी किट के जरिए मलेरिया की जांच की गई ।टीम में डॉक्टर पुलकित बिस( फिजिशियन), डॉक्टर रश्मि सिंह ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अभय ( नेत्र विशेषज्ञ), मनीष सिंह ,विकास कुमार, महेश आकांक्षा जोहू, एबेड से सिटी कोऑर्डिनेटर मोहम्मद इरशाद, बीसीसीएफ अमित शर्मा ,सोनिया शाह, एवं पुलकित अग्रवाल, टीवी रोग विभाग से अनामी यादव कोऑर्डिनेटर, मनोज कुमार, चंद्र प्रतापसिंह, स्वास्थ्य विभाग के मोती महल यूपीएससी से डॉ संदीपतोमर, राकेश पाल लैब टेक्नीशियन, अखंड तोमर फार्मासिस्ट, एएनएम रागनी, जी. एन.एम.भावना, अनिल कुमार, एवं आशा बहनों में बबली ,निर्मला माझी, ओमवती, चुन्नी बेगम, कुसुम कश्यप, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *