गोरखपुर में मुस्लिम धर्मगुरुओं की बड़ी पहल,होली वाले दिन जुमे की नमाज का बदला समय

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में शुक्रवार को होली के त्योहार की वजह से जुमे की नमाज के समय में बदलाव हुआ है।उलमा ए किराम और दरगाह मुबारक खां शहीद कमेटी ने जुमे की नमाज को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।शुक्रवार को होली के मौके पर जुमे की नमाज दो बजे के बाद अदा की जाएगी।

बता दें कि इस बार होली शुक्रवार) को है और शुक्रवार को जुमे की नमाज भी पढ़ी जाती है।रमजान का महीना भी चल रहा है। ऐसे में गोरखपुर के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक शानदार पहल करते हुए जुमे की दोपहर की नमाज को 2 बजे के बाद से अदा करने की बात कही है।

दरगाह मुबारक खां शहीद आस्ताने पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।बैठक में जिले के तमाम उलेमा-ए-किराम और मस्जिद के इमाम पहुंचे।बैठक में सहमति बनी कि देश और प्रदेश में भाईचारा कायम रखने के लिए रमजान के पाक महीने में 14 मार्च को होली का त्योहार पड़ रहा है,उसी दिन जुमा भी है। इस कारण मुस्लिम समाज ने अपने हिंदू भाइयों के त्योहार होली पर्व को देखते हुए जुमे की नमाज के समय को दो घंटा आगे रखने का निर्णय लिया है।आपस में भाईचारा और शांति बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में गोरखपुर शहर और उसके आसपास की मस्जिद में जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे से अदा की जाएगी।

बैठक में मुफ़्ती खुर्शीद साहब,मुफ़्ती मुनुव्वर रजा,मुफ़्ती मेराज कादरी,मुफ़्ती अजहर सम्सी,मुफ़्ती मन्नानी अख्तर हुसैन, मुफ़्ती अहमद रजा कादरी,कारी आबिद निजामी,कारी मोहसिन साहब मौलाना रियाजुद्दीन कादरी,मौलाना मोहम्मद फिरोज अहमद,मौलाना मोहम्मद अशरफ अख्तर हुसैन, मोहम्मद मौलाना अफजल बरकती,मौलाना मोहम्मद अब्बास कादरी,मौलाना आलम मिस्बाही,मोहम्मद मोहसिन रजा मकसूद आदि तमाम उलमा ए किराम और कई इमाम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *