अयोध्या के रहने वाले एक पीड़ित युवक आदर्श मिश्रा ने अज्ञात दबंगों के द्वारा लोहे की राड, लाठी डंडे और पिस्टल से जमकर पीटे जाने का आरोप लगाया
अयोध्या-जिले के थाना महाराजगंज क्षेत्र के वहदग्राम बदाकपुर सरायसागर के रहने वाले एक पीड़ित युवक आदर्श मिश्रा ने अज्ञात दबंगों के द्वारा लोहे की राड, लाठी डंडे और पिस्टल से जमकर पीटे जाने का आरोप लगाया है।उनका आरोप है कि 9 जुलाई को 5:30 अपने घर से बाहर निकाल कर फोन से बात कर रहा था तभी अज्ञात लोग आए मेरे ऊपर हमला करने लगे, लाठी डंडे, लोहे की राड से हमला किए।उसी समय जब मै चिल्लाने लगा तो वहां के लोग इकट्ठा होकर मुझे बचाने आ गए। जिसमें सभी गाड़ी से भाग निकले और एक गाड़ी पकड़ लीं गई। 6 लोगों का चेहरा देख पाया बाकी सारे लोग नकाबपोश में थे। आरोप है कि थाने में एफआईआर होने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वह लोग हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।जिनकी कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास है।लगातार धमकी भरा फोन आ रहा है।और बोलते हैं कि अपनी एफआईआर वापस ले लो। एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।वही इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार पांडे ने पुलिस के द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पीड़ित आदर्श मिश्रा को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है लेकिन अभी तक उन अज्ञात दबंगों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत अब लड़ाई लड़ेगा. और एसएसपी से मिलकर पहले कार्रवाई की बात करेंगे। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत धरना प्रदर्शन और अनशन करने के लिए बाध्य होगा।