आप सांसद संजय सिंह का भाजपा पर तीखा हमला ,गाली गलौज पार्टी के नेताओं ने किया विश्वासघात

Video News

दिल्ली मुनीष अल्वी:-दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है दिल्ली की सभी सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है उससे पहले आप और भाजपा के बीच जुबानी हमला जारी है ।आप सांसद संजय सिंह और शौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के कुछ नेताओं पर तीखा हमला बोला है और उन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं ।उन्होंने कहा कि गाली गलौज पार्टी के कुछ नेताओं ने दिल्ली के अंदर 1100 रुपए वोट खरीदने के लिए बांटे ।पूरी दिल्ली में इन रुपयों को लेकर गम्भीर चर्चा हुई ।खुलेआम नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश की गई लेकिन जो जानकारी सामने आई वह बहुत ही चौंकाने बाली थी ।

संजय सिंह ने कहा कि हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि गाली गलौज पार्टी के नेताओं ने 10 -10 हज़ार रुपए बांटने के लिए अपने नेताओं को दिए थे ।बीजेपी के नेताओं ने अपने नेताओं से बोला था कि 10-10 हजार रुपए बांटो और वोट खरीदो ।इनके नेताओं ने सोचा कि चुनाव तो हारना ही है तो बेहतर है कि चुनाव में पैसा ही कमा लो ।उन्होंने फिर नई तकनीक अपनाई 9 हजार अपनी जेब में रखो 1100 रुपए बांट दो फिर क्या होता है कि पूरी दिल्ली में 1-1 हजार रुपए बांट दिए और 9-9 हजार रुपए बचा लिए ।संजय सिंह ने कहा कि मैं गाली गलौज पार्टी से पूंछना चाहता हूं कि इसकी सच्चाई सबके सामने उजागर करें ।अगर 10-10 हजार रुपए अगर आपको दिए गए थे तो अपने पूरे पैसे क्यों नहीं बांटे जनता के साथ विश्वासघात क्यों किया रुपए बचाकर ।
संजय सिंह ने कहा, ‘अगर ये आपके पास वोट मांगने के लिए आएं तो इनसे कहना जो तुम्हारे नेताओं ने 10 हजार रुपये भेजे थे। उसका 9 हजार रुपये कहां है। दिल्ली के लोगों को इनके भ्रष्टाचार को उजागर करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *