थाना सेक्टर 113 नोएडा पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 276/2019 धारा 406 भादवि व मु0अ0सं0 898/2020 धारा 174ए भादवि थाना सेक्टर 49 नोएडा के अंतर्गत वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र रणधीर सिंह नि0 ग्राम कारद थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा उम्र 34 वर्षको पर्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार, कब्जे से 01 कार बलेनो HR06AY0104 बरामद।