थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा। थाना फेस 3 नोएडा पुलिस द्वारा बीट पुलिसंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अभियुक्त
साकिब रजा उर्फ इरशाद मलिक पुत्र रफीक निवासी मुस्ताफाबाद गली नं0 11 भगीरथ विहार उम्र 55 वर्ष को चोरी के 02 आऱआरयू (सम्बन्धित मु0अ0सं0 126/2024 धारा 411/413/414 भादवि) के साथ डम्पिंग ग्राउण्ड सैक्टर 71 से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त साकिब रजा उर्फ इरशाद मलिक अपने साथियों के साथ दिल्ली एनसीआर में मोबाईल टावरों से चोरी किये गये आरआरयू खरीदता था और उन्हे अच्छी कीमत पर दूसरे प्रांतो व देशों में बेचता था। करीब 02 माह पहले भी 40-45 आरआरयू अभियुक्त के साथियों ने चोरी किये थे जो पूर्व में मु.अ.स. 126/24 धारा 411/413/414 भादवि में गिरफ्तार कर जेल जा चुके है। अभियुक्त की निशादेही पर एफएनजी सर्विस रोड डंपिंग ग्राउण्ड की झाडियों से 02 आरआरयू बरामद किये गये है।