थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, कब्जे/निशादेही से चोरी की 04 स्कूटी बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर 20 नोएडा, गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 वाहन चोर (1) रविन उर्फ नवीन पुत्र अरुण को विनायक अस्पताल सेक्टर 27 से गिरफ्तारी किया गया है तथा अन्य 02 बाल अपचारी को विनायक अस्पताल सेक्टर 27 से बाल कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्त एवं बाल अपचारी उपरोक्त के कब्जे/निशादेही से 04 चोरी की स्कूटी (1) हीरो मैस्ट्रो रजि0 यूपी 16 एक्यू 7982 (पंजीकृत मु0अ0सं0 197/24 धारा 379 आईपीसी) (2) होंडा एक्टिवा रजि0 डीएल 3एसडीक्यू 1923 (3) होंडा एक्टिवा रजि0 यूपी 16 एजे 8943 (4) टीवीएस जूपिटर बिना नंबर प्लेट चेसिस नंबर MD626BG40G3N23547 निशादेही पर भोजा मार्केट सेक्टर 27 नोएडा के सामने बनी पार्किंग से बरामद की गई है।