उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर किया जा रहा संचालित

दिल्ली/एनसीआर

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर किया जा रहा संचालित

  1. योजना के तहत उद्यम की स्थापना हेतु बैंक के माध्यम से अधिकतम 50 लाख रुपए तक का दिया जाएगा ऋण
  2. इच्छुक उद्यमी आगामी 30 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

गौतम बुद्ध नगर : जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रबंधक ग्रामोद्योग गौतम बुद्ध नगर ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अधिकतम 50.00 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना के लिए प्रदान किया जाता है एवं योजना में सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। उन्होंने यह भी बताया कि योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्त पोषित इकाइयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दिये जाने का प्राविधान है। उन्होंने योजना में आवेदन के संबंध में बताया कि योजना के तहत आनलाईन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक www.kviconline.gov.in/pmegpeportal की बेवसाइट पर जाकर एजेन्सी (KVIB) चयन कर ऑनलाईन आवेदन 30 जून 2024 तक कर सकते है तथा वेबसाइट पर योजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी आनलाईन आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी से दूरभाष नम्बर 9580503196 एवं 9599355293 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *