नोएडा प्राधिकरण के आश्वासन के बाद माने किसान,12 जुलाई को होने वाली महापंचायत स्थगित ।

दिल्ली/एनसीआर

नोएडा प्राधिकरण के आश्वासन के बाद माने किसान,12 जुलाई को होने वाली महापंचायत स्थगित ।

नोएडा सेक्टर 142 गांव शहदरा मै नोएडा विकास प्राधिकरण के तानाशाह रवैए के विरोध मै भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के नेतृत्व मैं 146 दिनों से चल रहे किसानों की 64,7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवज़ा 10 प्रतिशत भूखण्ड बैक लीज व अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है विगत 26 जून को धरनास्थल पर हुई महापंचायत मै प्राधिकरण के भूलेख ओएसडी क्रान्ति शेखर ने सीईओ डाक्टर लोकेश एम से बात कर किसानों की समस्याओ का 15 दिन मै सामाधान करने का समय लिया था।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी का कहना है कि 12 जुलाई को फिर धरनास्थल पर महापंचायत का ऐलान किया हुआ है जिसमें देश के बडे किसान संगठन सम्मिलित होने थे जिससे प्राधिकरण के अघिकारियों के हाथ पैर फूले हुए थे आज 10 जुलाई को आनन फानन मैं किसानों को प्राधिकरण मै वार्ता के लिए बुलाया गया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व मै किसानों व प्राधिकरण के अघिकारियों के मध्य वार्ता हुई जो लगभग ढाई धंटे चली अधिकारी 12 जुलाई की महापंचायत को स्थागित के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी से आग्रह करते हुए समय की मांग करने लगे तो बलराज भाटी ने भी कडे शब्दों मै कहा कि पूर्व मै 15 दिन का समय मांगा गया था लेकिन समस्याओ का कोई समाधान नही किया काफी जद्दोजहद के बाद किसान नेता हातम सिंह व अन्य लोगों का 64,7% अतिरिक्त मुआवज़े का तत्काल मैं निस्तारण किया गया और 5 सदस्यी कमेटी गठित की गई जिसमें दो ओएसडी ,सहित पांच सदस्य निस्तारण करेंगें 5% भूखण्ड के लिए लिखित 25 दिन मै देने का आश्वासन दिया गया । लिखित मै आश्वासन के बाद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने किसानों की सहमति से 12 जुलाई को होने वाली महापंचायत को स्थागित कर दिया गया है लेकिन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान प्राधिकरण के एसीओ महेन्द्र प्रसाद, ओएसडी क्रान्ति शेखर, ओएसडी अरविंद कुमार, तहसीलदार विनय कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष युवा विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊधम नम्बरदार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप भाटी, नवीन भाटी आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *