जीरो टॉलरेंस नीति की सरकार भी गुंडे माफियाओं के आगे नतमस्तक
- गुंडे माफियाओं का चांदी का जूता है बहुत मजबूत,भ्रष्ट अधिकारियों में पड़ते ही हो जाते हैं चुप
- हिंडन नदी की कोक को पूरी तरह खा गए भूमाफिया
- हिंडन नदी के दोनों तरफ गुंडे भूमाफियाओं ने काट डाली अवैध कॉलोनियों
- अरबों में बेच डाली हिंडन नदी के आसपास की जमीन
- एक समय पीने लायक था हिंडन नदी का पानी,आज पैर धोने लायक भी नहीं
- सभी अवैध कॉलोनियों का मल मूत्र जा रहा है हिंडन नदी में
- हिंडन नदी का अस्तित्व पूरी तरह खतरे में ,समस्याओं का टूट रहा है पहाड़
प्रमोद यादव
नोएडा:-हिंडन नदी उत्तरी भारत में यमुना नदी की एक सहायक नदी है। इसका पुरातन नाम हरनदी या हरनंदी भी था।आज हिंडन नदी का अस्तित्व बड़े खतरे में है इसका मुख्य कारण एक ओर शहर के गंदे नालों से जाने वाला मलमूत्र दूसरी तरफ अन्धाधुन्ध भूमाफियाओं का अवैध कॉलोनियों का काटना ,भूमाफियाओं ने हिंडन नदी के दोनों तरफ अवैध कॉलोनियों को काटा गया आज के समय हिंडन नदी का क्षेत्रफल दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है।
कभी महानगर की पहचान मानी जाने वाली हिंडन नदी का पानी पीने लायक नहीं,, इस नदी में प्रदूषण इतना बढ़ चुका है कि जलीय प्राणियों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। ऐसे में हिंडन नदी अब केवल देखने तक ही सीमित रह गई है। केवल अब हिंडन नदी का नाम ही नाम रह गया है पूरी तरह अब यह नदी समाप्त की तरफ है ।
सभी जल को जीवन कहते हैं, लेकिन अगर जल ही जीवन के लिए खतरा बन जाए तो कह नहीं सकते.यह नदी जो कभी शुद्ध हुआ करती थी,लेकिन आज यह गंदे नालों के कारण पूरी तरह विशुद्ध हो चुकी हैं ।हिंडन नदी की कोक को बेचकर खाने वाले भूमाफियाओं की बल्ले बल्ले हैं भ्रष्ट अधिकारियों को देते हैं चांदी का जूता और बेच देते हैं हिंडन नदी की कोक को चांदी का जूता इतना मजबूत है कार्यवाही करने से भ्रष्ट अधिकारी डरते हैं ।
गुंडे भूमाफियाओं का चांदी का जूता है बहुत मजबूत
नोएडा में सैकड़ों भूमाफिया भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में दिन रात फल फूल रहे हैं और हिंडन नदी की कोक को खा रहे हैं इन भूमाफियाओं ने ग्रेटर नोएडा से छिजारसी तक हिंडन नदी के दोनों तरफ सैकड़ों अवैध कॉलोनियां काट रखी है ।लेकिन जब इन अवैध कॉलोनियों की शिकायत अधिकारियों तक की जाती है तो कार्यवाही के नाम पर सिर्फ़ ढाक के तीन पात होते हैं ।क्योंकि भ्रष्ट अधिकारी भूमाफियाओं पर कार्यवाही नहीं कर सकते क्योंकि भूमाफिया अधिकारियों को समय समय पर चांदी का जूता देते रहते हैं ।भ्रष्ट अधिकारियों के कार्यवाही न करने के कारण आज हिंडन नदी का क्षेत्रफल पूरी तरह सिकुड़ गया है ।हिंडन नदी आज एक नाला बन चुकी है ।
जीरो टॉलरेंस नीति की सरकार भी गुंडे भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है हर एक भ्रष्टाचारी माफिया को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है अवैध कार्य करने वालों को भी बिल्कुल भी बक्शा नहीं जा रहा है लेकिन नोएडा में जीरो टॉलरेंस नीति का असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है यहां सब कुछ हवा हवाई है। भूमाफिया खुलेआम अवैध कॉलोनी काट रहे हैं लेकिन उन पर शासन प्रशासन कार्रवाई करने में पूर्ण रूप से असमर्थ है ।
इसी प्रकार भूमाफियाओं ने हिंडन नदी की कोक को बेचकर अवैध कॉलोनी में बदल दिया है दोनों तरफ से कॉलोनियां काटी गई है ।
नोएडा में जीरो टॉलरेंस नीति की सरकार भी गुंडे माफिया के आगे पूरी तरह नतमस्तक है ।
हिंडन नदी के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार
नोएडा के भूमाफियाओं ने हिंडन नदी के आसपास सैकड़ो अवैध कॉलोनियों को काट दिया है और अरबो रुपए में हिंडन नदी की जमीन को बेच दिया है ।हिंडन नदी के किनारे से ही भूमाफियाओं के बारे न्यारे हो गए हैं ।
हिंडन नदी के लिए शासन प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है क्योंकि जिम्मेदार अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण भूमाफियाओं ने हिंडन नदी के किनारे की जमीन को बेच दिया है । कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई को माफियाओं पर नहीं हुई ना ही अवैध कालोनियां काटना बंद हुई। जो अवैध कालोनिया काटी गई हैं उनके मल मूत्र भी हिंडन नदी में जाते हैं इस कारण पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है।
इस कारण हिंडन नदी के लिए शासन प्रशासन पूर्ण रूप से जिम्मेदार है।