आईटीसी का फ्रॉड करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय सूरजपुर के आदेश के क्रम में धारा 83 सीआरपीसी में कार्यवाही करने के आदेश पारित किये
गौतमबुद्धनगर : पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुये फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी का फ्रॉड करने वाले गैंग के 03 अभियुक्तों के विरूद्ध माननीय न्यायालय सूरजपुर के आदेश के क्रम में धारा 83 सीआरपीसी में कार्यवाही करने के आदेश पारित किये गये।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में दिनांक 26.06.2024 को माननीय न्यायालय सूरजपुर के आदेश के क्रम में थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मु0अ0सं0 203/23, 248/23, 255/23 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि से संबंधित फर्जी जीएसटी फर्म्स का दुर्विनियोग कर अरबों रूपयों की आईटीसी (ITC-INPUT TAX CREDIT) का फ्रॉड करने वाले गैंग के शातिर अभियुक्तगण (1) पुनित कुमार पुत्र जयपाल सिंह नि0 हाउस सं0 30 गली सं0 01 शिव मन्दिर वजीराबाद सिविल लाईन नई दिल्ली (2) मयूर उर्फ मनी नागपाल पुत्र स्व0 महेन्द्र पाल नि0 167 लोटस विला सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा (3) चारू नागपाल पत्नी मयूर उर्फ मनी नागपाल नि0 167 लोटस विला सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 83 सी0आर0पी0सी0 में आवश्यक कार्यवाही करने संबंधी आदेश पारित किए गए।
अपराधियो/माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कडी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।