थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुई मुठभेड 

Video News

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच हुई मुठभेड

नोएडा : थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर 54 चौकी के सामने मय पुलिस फोर्स चैकिंग की जा रही थी, तभी एक व्यक्ति ग्रे रंग की मो0सा0 होण्डा होर्नेट रजि0 नं0 डीएल 5 एसबीएम 6106 पर आता दिखाई दिया, पुलिस ने चैकिंग करने के लिए रोका तो भागने लगा व गिझौड की तरफ मो0सा0 से फिसलकर गिर गया और अपने पास लिए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्रवाई में बदमाश मनीष पुत्र रमेश उर्फ विनोद निवासी 6/341 त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी नई दिल्ली गोली लगने से घायल व गिरफ्तार। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर तथा दिल्ली से चोरी हुई मो0सा0 होर्नेट बरामद। घायल बदमाश के विरूद्ध लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *