एडिशनल एसपी ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में विराजमान प्राचीन शिवालयों का निरीक्षण कर संबंधित को दिए दिशा निर्देश दिए
हापुड़: गढ़मुक्तेश्वर पूर्वजों के गणो की मुक्ति के धाम गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में विराजमान प्राचीन शिवालयों का सावन मास कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की अफसर शाही टीम अलर्ट हुई है। जिसको लेकर एडिशनल एसपी राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम,गढ़ कोतवाली प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह, सिंभावली थाना प्रभारी अंडर ट्रेनिंग सीओ पीयूष, महोदय के साथ शिव भक्तों के द्वारा गंगोत्री यमुनोत्री, हरिद्वार ऋषिकेश बृजघाट तीर्थ स्थलों से गंगाजल लाकर जलाभिषेक करने वाले सिंभावली क्षेत्र के गांव दतियाना में स्थित प्राचीन शिव मंदिर, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में नक्का कुआं रोड मंदिर, गांव कल्याणपुर में कल्याणेश्वर मंदिर, का गहनता से निरीक्षण किया गया। और मंदिर समिति के सदस्यों से जलाभिषेक करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ताकि किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े विस्तार से विचार विमर्श कर दिशा निर्देश जारी किए।