अरनिया पुलिस ने गौकशी की घटना में वांछित 25 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफतार
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)/(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
बुलंदशहर:जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 29 जून 2024 की रात्रि में थाना अरनिया पुलिस टीम एक अभिसूचना पर ग्राम शाहपुर बम्बे के पास संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की चैकिंग,गस्त में मामूर थी,इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर 4 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। जिनको रूकने का इशारा किया गया तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे मुड़कर भागने में सफल रहें तथा दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाश बाइक को तेजी से मोड़कर ग्राम जरारा के जंगल की ओर जाने वाले रजवाहे के पुल की तरफ भागने लगे तो हड़बड़ाहट में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को घेर कर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो एक बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक 25 हजार का ईनामी बदमाश शाहरूख उर्फ टूटू पुत्र शेरखाँ निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर गोली लगने से घायल हो गया,जिसको घायल अवस्था में कब्जे से अवैध असलहा,कारतूस व बाइक बरामद कर गिरफ्तार किया गया और घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल बुलन्दशहर में भर्ती कराया गया है व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भागने में सफल रहा,जिनकी कांबिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि, बदमाश शाहरूख उर्फ टूटू शातिर किस्म का गौकश अपराधी है जोकि थाना अरनिया पर पंजीकृत मुअसं-145/24 धारा 307 भादवि व धारा 3/5(क)/8 गोकश अधि0 व धारा 3/25/27 आयुध अधि0 में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी श्लोक कुमार सिंह द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर अग्रिम वैधानिक कार्यावाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। बताते चलें,अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अरनिया पम्मी चौधरी, उ.नि. पवन मलिक,सौरभ कुमार,यूटी गौरव त्यागी,यूटी सकलेन हसन जैदी,है.का. पुरूषोत्तम सिंह,का. सुमित कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,अंकुश कुमार,रोहित कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई।