अगौता पुलिस ने निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में डकैती करने वाले वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार
अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)/(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
(जनपद:बुलंदशहर)
बुलंदशहर:जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 29/30 जून 2024 की रात्रि में थाना अगौता पुलिस टीम एक अभिसूचना पर किसोली मोड़ पर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी असावर रोड़ गुलावठी की तरफ से बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रूकने का ईशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर तेज गति से बाइक को मोडकर ग्राम किसोली की तरफ भागने लगा तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। अभियुक्त द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया,जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में डकैती की घटना कारित करने वाले वांछित बदमाश से थाना अगौता पुलिस की हुई मुठभेड़,जवाबी कार्यवाही में बदमाश नन्हे उर्फ नियाज मौहम्मद पुत्र बासी उर्फ अब्बासी निवासी ग्राम खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया,जिसकेकब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा,डकैत हैं जिसके द्वारा दिनांक 4/5 मार्च 2024 की रात्रि में थाना अगौता क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन बुलंद बायो गैस प्लांट में अपने साथियो के साथ मिलकर डकैती की घटना कारित की गयी थी,जिसके सम्बन्ध में थाना अगौता पर मुअसं-45/24 धारा 395 भादवि पंजीकृत हैं। जिसकी गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना अगौता पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बताते चलें,अभियुक्त की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अगौता संदीप कुमार,व.उ.नि. सतवीर सिंह,उ.नि. संजय कुमार,यूटी अंकित कुमार, है.का.मजहर, का.जिसान और भूपेन्द्र ने अपनी अहम भूमिका निभाई।