राजपुरोहित विश्राम गुह सेवा संस्था में भोलेनाथ रूध अभिषेक
रिपोर्ट सुरेश हडमत सिह बारवा
जोधपुर राजस्थान
सुरेश हडमत सिह बारवा ने बताए अनुसार सवाची गैट जोधपुर में राजपुरोहित विश्राम गुह सेवा संस्था में आज भोलेनाथ के श्रावण मास के महीने में पावन अवसर पर भोग और भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया इस उत्सव मनाने में मुख्य कार्यकता ऊदेय सिह जी, ओमजी जुटू सिह जी सहित समाज गण रहे खेतेशवर दाता भोलेनाथ के श्रावण मास के पावन अवसर पर पुष्प माला से मंदिर को सजाया गया और बार से आये भकतो को भोजन प्रसादी और भोग का लाभ लिया हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बडे धुम धाम से श्रवणमास उत्सव मनाया गया