महाराष्ट्र विधानसभा के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, मुंबई से 13 निवर्तमान विधायकों को मिला टिकट।

Video News

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, मुंबई से 13 निवर्तमान विधायकों को मिला टिकट।

महाराष्ट्र बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट,Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र  विधानसभा चुनावों के लिए BJP की पहली लिस्ट, 99 कैंडिडेट घोषित, देखें पूरी  सूची ...
दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए आज 99 उम्मीदवारों की सूची जारी की इसमें मुंबई, ठाणे, रायगड जिले के निवर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा की पहली सूची में मुंबई भाजपा अध्यक्ष बांद्रा पश्चिम, दहिसर से मनीषा म्हात्रे, मुलुंड से मिहिर कोटेचा, कांदिवली पूर्व अतुल भातखलकर, चारकोप से योगेव सागर, मालाड पश्चिम से विनोद शेलार ( पिछली बार हार गए थे) को दोबारा टिकट दिया गया है. गोरेगांव से विद्या जय प्रकाश ठाकुर, अंधेरी पश्चिम से अमित साटम। विलेपार्ले से पराग अलवणी, घाटकोपर पश्चिम राम कदम, सायन कोलीवाड़ा कैप्टन तमिल सेल्वन, वडाला से कालीदास कोलंबकर, मलाबार हिल से मंगलप्रभात लोढ़ा, कोलाबा से राहुल नार्वेकर को टिकट देकर भाजपा अपने पुराने विधायकों पर भरोसा जताया है।

चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे, जबकि भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को भोकर से उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कणकवली को टिकट दिया गया है. वहीं जामनेर से गिरीश महाजन, बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, सतारा से छत्रपति शिवाजी के वंशज छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले को भी टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है. भाजपा के इस कदम से मराठा लाबी को साधने में मदद मिलेगी।

शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महायुति के तीनों दलों की बैठक हुई थी. भाजपा महाराष्ट्र में 155 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस बैठक में शामिल थे, इन दोनों दलों ने अभी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है।
महाविकास आघाड़ी के दल सीट बंटवारे को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. समाजवादी पार्टी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. जबकि वंचित बहुजन आघाड़ी 50 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *