बृजभूषण शरण सिंह ने केजरीवाल को बताया सबसे बड़ा फराडिया,हरियाणा सरकार का किया बचाव

Politics

 

गोंडा।कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने को लेकर अरविंद केजरीवाल के हरियाणा सरकार के आरोप पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि 10 साल के शासन में अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ आरोप लगाने का काम किया है।मैंने आज तक इससे बड़ा राजनीतिक फराडिया (धोखेबाज) नहीं देखा। बृजभूषण ने कहा कि केजरीवाल ने पिछले साल में कुछ काम नहीं किया। अगर हरियाणा सरकार ने यमुना में जहर घोल दिया है तो वह बताएं उन्होंने क्या काम किया।

बृजभूषण शरण सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि केजरीवाल कभी पीएम मोदी पर आरोप लगाते हैं तो कभी सीएम योगी पर। वह अब हरियाणा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।केजरीवाल का काम सिर्फ आरोप लगाना है। बृजभूषण ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि यह अब बंद होना चाहिए। दिल्ली हमारे देश का ताज है,दिल्ली ऐसी होनी चाहिए कि हर व्यक्ति को वहां जाने पर गर्व हो। बृजभूषण ने भाजपा के पक्ष में लोगों से वोट करने की भी अपील की।

मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी साधा निशाना

बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बारे में कहा कि मुझे लगता है कि किसी ने कांग्रेस को प्रभावित किया है कि अगर वे हिंदुओं,राम, सनातन, कुंभ या अयोध्या को गाली देंगे तो उन्हें अधिक वोट मिलेंगे। मैंने पहले ही अपील की थी कि राहुल गांधी को आना चाहिए,लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे खेल बिगाड़ रहे हैं, जब तक मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, राहुल गांधी कभी होश में नहीं आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *