किसानों की समस्याओं का निस्तारण हेतु राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने समिति के साथ की बैठक
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गौतम बुद्ध नगर : जनपद गौतम बुद्ध नगर में किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से आज माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश डॉ0 रजनीश दुबे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कक्ष, कैंप कार्यालय नोएडा सेक्टर-27 में किसानों की समस्याओं के लिए गठित समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। आयोजित बैठक में समिति के सदस्यगण मेरठ मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
माननीय अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जांच से संबंधित सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का बहुत ही गहनता के साथ परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत उन्होंने निर्देश दिए कि गठित समिति के माध्यम से प्रभावित किसानों की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
माननीय अध्यक्ष द्वारा क्रमबद्ध किसानों की मांगो एवं समस्याओं से संबंधित अभिलेखों के संबंध में गठित समिति से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की एवं किसानों की जायज़ मांगों के निराकरण के संबंध में गठित समिति को बिंदुवार आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गये। सभी अभिलेखों से संबंधित आवश्यक कार्यवाही का अवलोकन करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस समिति का गठन किया गया है। इसलिए हम सभी का दायित्व ओर अधिक बढ़ जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप किसानों की सभी समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द से जल्द विभागीय कार्यवाही करते हुए ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद के समस्त किसानों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जा सके
आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा अरुणवीर सिंह, अपर जिला अधिकारी भू0/अ0 बच्चू सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा महेंद्र प्रताप सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा हिमांशु, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।