मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने गौतमबुद्धनगर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

Video News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने गौतमबुद्धनगर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी निगरानी को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गौतम बुद्ध नगर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिनवा ने आज जनपद गौतम बुद्ध नगर की कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के वेयरहाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करायी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस में पहुंचकर ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के रूम का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की बहुत ही गहनता के साथ मॉनिटरिंग की और सीसीटीवी मॉनिटरिंग टीम को सीसीटीवी मॉनिटरिंग एवं रिकॉर्ड आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा, अपर जिला अधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी भू0आ0 बच्चू सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुज नेहरा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *