थाना दिवस पर 10 मामले में 8 का मौके पर निस्तारण संतुष्ट दिखे फरियादी
जौनपुर ब्यूरो,, सुनील मिश्रा
कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजतर्रार तहसीलदार राकेश कुमार की रही थाना प्रभारी भी रहे एक्शन मुड पर
जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना में आज 27,04,24 शनिवार को थाना दिवस का कार्य समपन्न हुआ। प्राप्त सूचना के हिसाब से कुल दस मामले आए हुए थे जिस पे तहसीलदार ने सभी को गम्भीरता सुना व समझा गया प्रभारी निरीक्षक अश्वनी दुबे से बात करते हुए मामलों में पुलिसकर्मियों और राजस्व कर्मियों टीम बना मौके का की स्थिति व निस्तारण के लिए लगवाया गया। कुछ मामल का त्वरित निस्तारण मौके पर दोनों पक्षों की सहमति बनवा कर किया गया। तो कुछ मामले को जाच हेतु प्रार्थना पत्र को डायरी मे रखवाया गया। थाना दिवस समापन के पश्चात भी थाने पर कुछ फरियादी पहुचे जिसे थाना प्रभारी तनमयता से मामले को सुनकर समझौता योग्य देखकर दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर ही मामला निस्तारित करवा दिया। मजे की बात रही की कुछ मामले खेत की मेढ़ कटाई के तो कुछ मामले एक दुसरे से मजाकिया कमेंट के तो कुछ मामले समान कह कर नही दिलवाए थे संबंधित मामले मौखिक रूप से लेकर दोनों पक्षों के लोग ले कर आए थे। जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्षों को समझने के साथ आपस मे माफिया मंगवाते हुए लिखा पड़ी में समाप्त करवा दिया गया। थाने पर हुई कार्यवाही और सहयोग से आए हुए फरियादी संतुष्ट दिखाई दिए। उक्त औसर पर मुख्य रूप से पुलिसकर्मियों में दरोगा मंजय यादव, दरोगा सतेंद्र सिंह, राकेश सिंह, प्रमोद मौर्या, राहुल कुमार, विकास कुमार, रणविजय सिंह, शिवांश ओझा, दीपक दीक्षित, अर्पणा सिंह, होमगार्ड चन्द्रभाल सिंह आदि एंव लेखपाल गणों में सतेन्द्र शुक्ला, सर्वेश यादव, अंकित जयसवाल, विकी प्रसाद, शेखर सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।