गर्भपात कराने के मामले में तहसील दिवस में दी शिकायत
अछनेरा। कस्बे की एक चर्चित महिला को न तो पुलिस का कोई ख़ौफ़ है और न ही स्वास्थ्य विभाग का कोई डर। तथाकथित महिला को गर्भपात के मामले में पूर्व में गिरफ्तार कर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई गयी थी। लेकिन महिला ने पुनः इसी काले गोरख धंधे के कार्य को अंजाम देना शुरु कर दिया है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस में की गयी है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों पूर्व 31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम द्वारा अछनेरा के गुलाब नगर में एक घर के अंदर गर्भपात का रैकेट पकड़ा था। मौक़े से टीम ने गर्भपात किट समेत भारी मात्राओं में गर्भपात की दवाएं बरामद की थीं । इस दौरान टीम ने मौक़े से दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया था। उक्त घटनाक्रम के बाद इस कारनामें को अंजाम दे रही सरगना सन्नो थाने से जमानत पर छूट गयी। लेकिन पुनः तथाकथित महिला इसी काम को अंजाम देने मे लगी हुई है। शनिवार को किरावली तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में अछनेरा निवासी इक़बाल पुत्र निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला गुलाब नगर अछनेरा ने शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं देखने वाली बात यह भी है आखिर किसकी सह पर दबंग ई के साथ महिला इतने बड़े कार्य को अंजाम दे रही है।
नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार लवानिया
स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में महिला के ऊपर कार्यवाही की थी। अगर पुनः ऐसा कार्य किया जा रहा है तो स्थानीय पुलिस को इसमें कार्यवाही करनी चाहिए