योग से ही सुखद जीवन सारा
ट्विंकल आडवाणी बिलासपुर छत्तीसगढ़
योग दिवस मिल मनाए छोटे बड़े सब जान जाए
योग दे मन को शांति योग दे जीवन को मजबूती
योग बिना न सुंदर काया योग से सुखद जीवन सारा ।।1।।
आधुनिकता की होड़ में इसे न भूल जाना बिन इसके सारा पैसा ,शांति सब गवाओगे
आने वाली पीढ़ी को क्या दे जाओगे आओ अलख जगाएं, घर-घर योग फैलाएं
प्राचीन ज्ञान,जीवन के लिए वरदान है योग से ही सुखद जीवन सारा ।।2।।
योग एक तरह की भक्ति है जिससे मिलती प्रतिदिन शक्ति है।
प्रणायाम,आसन मुद्राओं को करो भारत की शान है योग
सबका कल्याण है योग योग से ही सुखद जीवन सारा।।3।।