सड़क हादसे में घायल सैफई थाने में तैनात सिपाही की 11 वें दिन आगरा के निजी अस्पताल में मौत
सैफई (इटावा) 10 जून को हैवरा भारतीय स्टेट बैंक के पास गश्त कर रहे पुलिस की बाइक को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थीं। हादसे में बाइक सवार दो कांस्टेबल घायल हो गए थे। दोनों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां से एक कांस्टेबल योगेश्वर सिंह की हालत नाजुक होने पर स्वजनों द्वारा आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान 11 वें दिन कांस्टेबल योगेश्वर सिंह की मौत हो गई है। वही दूसरे घायल कांस्टेबल को मामूली चोटे आने से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थीं।
सैफई थाने मे तैनात कांस्टेबल योगेश्वर सिंह 26 बर्षीय पुत्र जुगेंद्र पाल सिंह निवासी मलिकपुर थाना जंवा जिला अलीगढ व छत्रपाल सिंह यादव 40 बर्षीय पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम नबीपुर थाना राजापुर जनपद कानपुर देहात के दस जून सोमवार की रात 9 बजे हैवरा पुलिस चौकी क्षेत्र मे इटावा मैनपुरी रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास सरकारी मोटरसाइकिल से गश्त कर रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने इन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक का साइलेंसर टूट गया। हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों गंभीर घायल हो गए।
हादसे के बाद आरोपित चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा नें मौके पर पहुंचकर सरकारी गाड़ी से दोनों को सैफई इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। यहां से कांस्टेबल योगेश्वर सिंह को सर में गंभीर चोट होने के कारण उनके स्वजनों के अनुसार वह आगरा की एक निजी अस्पताल मे रेफर कराकर भर्ती कराया गया था। 11वें दिन शुक्रवार की शाम कांस्टेबल योगेश्वर कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। साथी सिपाही की मौत की खबर मिलते ही थाने में शोक की लहर दौड़ गई। एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, सीओ सैफई शेलेन्द्र प्रताप गौतम, सीओ ट्रैफिक नागेंद्र चौबे, सीओ भर्थना अतुल प्रधान, सीओ जसवन्तनगर विवेक जावला, एसओ सैफई बलराम मिश्रा ने शोक व्यक्त किया है।