जनपद बांदा: जिले के भूरागढ़ क्षेत्र के केन नदी आरती स्थल पर श्रद्धालुओं ने सायंकाल को केन मां की भव्य आरती उतारी, इसमें तमाम श्रद्धालु जन लोग उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है जिसमें पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहता है। आज के केन आरती कार्यक्रम के पश्चात श्रद्धालुओं ने केन नदी को लेकर चिंता जताई साथ ही नदी में हो रहे अवैध खनन को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है। श्रद्धालुओं और जानकारों ने बताया कि केन आरती घाट से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर सोना खदान है जिसके अंतर्गत नदी के पानी को रोककर धारा की दिशा बदल दी गई है और नदी अब नाले के सामान प्रतीत हो रही है। समिति के जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने इसपर काफी नाराजगी व्यक्त की और अपने वक्तव्य में कहा कि जिले के आला अधिकारियों को मालूम होते हुए भी अवैध खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं प्रशासन के चुप रहने से खदान संचालकों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं और पोकलैंड मशीनों से नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओं ने कहा कि जो नदी की दुर्गति के जिम्मेदार हैं उनपर जल्द से जल्द कोई ठोस कार्यवाही होनी चाहिए और जिला प्रशासन को नदी की स्थिति को देखते हुए इसे बचाने में सहयोग करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में पुष्पा देवी सभासद राम प्रताप राजपूत प्रेमचंद गुप्ता जिला अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोप दीपक शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला मंत्री कमलेश कुमार गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार नगर अध्यक्ष बृजकिशोर द्विवेदी जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहें।
