सैफई में ब्लाक कार्यालय मीटिंग हॉल व ब्लॉक प्रमुख कार्यालय से लाखों की संपत्ति चोरी, दूसरी जगह चोरी का प्रयास विफल

स्थानीय समाचार

सैफई में ब्लाक कार्यालय मीटिंग हॉल व ब्लॉक प्रमुख कार्यालय से लाखों की संपत्ति चोरी, दूसरी जगह चोरी का प्रयास विफल

सैफई थाने से मात्र 300 मीटर दूर से लाखों की चोरी, थाना पुलिस नही करती गश्त

कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में भी चोरी का प्रयास

सैफई ( इटावा) थाने से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर स्थिति ब्लॉक कार्यालय के मीटिंग हॉल व ब्लॉक प्रमुख के ऑफिस से अज्ञात चोरों नें लाखों रुपए की संपत्ति चुरा लें गए। खंड विकास अधिकारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
बताया कि रविवार एवं सोमवार की छुट्टी होने के कारण चोरों ने ब्लाक कार्यालय परिसर में स्थित मीटिंग हॉल के रोशन दान काट कर अंदर प्रवेश करके मीटिंग हॉल में लगे साउंड सिस्टम एवं ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव के ऑफिस,व ब्लॉक कार्यालय मे अलग-अलग कक्ष मे लगी चार ए०सी के कॉपर का पाईप, कॉपर के तार, व शौचालय में लगी हुई पीतल की टोटी एवं ओपिन जिम का रखा सामान लेकर फरार हो गये। मंगलवार की सुबह स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा देखा चारों तरफ टूट फूट पड़ी हुई थी। और सामान गायब था। जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी रामकुमार शर्मा ने लिखित में थाना पुलिस को प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल मे जुट गए।
वहीं दूसरी घटना उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी के कार्यालय में भी चोरों ने अंजाम दिया लेकिन असफल रहे। अज्ञात चोरों के खिलाफ एड़ीओ कृषि आईपी सिंह नें लिखित में सूचना थाने में दी है।
प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा का कहना है प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है। मामले की जांच पीजीआई चौकी इंचार्ज को सोंपी है। जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *