हादसे में जान गवाने वाले लाइनमैन के परिवार से मिले सपाई
दादरी :- विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए हादसे में हुई संविदा कर्मी लाइनमैन यूनुस की मृत्यु के मामले में बुधवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने दादरी उपजिलाधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मददकरने की मांग की। जिस पर अधिकारियो द्वारा पीड़ित परिवार की शीघ्र ही उचित मदद करने का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जी भाटी ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से हादसे में जान गंवाने वाले नवयुवक लाइनमैन की मृत्यु काफी दुखद है। समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस दुर्घटना के जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार की उचित आर्थिक मदद करने की मांग करती है। यदि इस मामले में पीड़ित परिवार की शीघ्र मदद नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, नवीन भाटी, अकबर खान, अनीश अहमद, हारुन सैफी, अतुल प्रधान, प्रमोद कुमार, सुमित भारती, नसरुद्दीन मलिक आदि मौजूद रहे।