थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 09.07.2024 को ग्राम गुलिस्तानपुर में हुई मारपीट में शाहरुख को गम्भीर चोट मारने वाला अभियुक्त करन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम समेड़ी थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर हाल पता ग्राम गुलिस्तानपुर भाटी का मकान थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
जिसने पूछताछ में बताया कि मृतक शाहरुख व अभियुक्त करन उपरोक्त दोनो ग्राम गुलिस्तानपुर में विजय भाटी के मकान में किराये पर रहते थे। जिनके बीच कल सांय आकस्मिक झगड़ा हो गया था जिससे करन व उसके नाबालिग भाई ने मिलकर मारपीट शुरु कर दी तथा मारपीट के दौरान डंडा उठाकर शाहरुख की आंख की ऊपर मार दिया जिससे शाहरुख को गम्भीर चोट आ गयी और गम्भीर चोट लगने से शाहरुख की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में शाहरुख के भाई ने थाना सूरजपुर पर तहरीर दाखिल कर मु0अ0सं0 373/2024 धारा 105 बी.एन.एस. बनाम करन व उसके भाई पर पंजीकृत कराया ।