थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

स्थानीय समाचार

थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। दिनांक 15.06.2024 को वादी मुदकमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कही चली गयी है जिसके सम्बन्ध में काफी जानकारी करने पर भी कुछ पता नही चल रहा है। वादी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-126 पर मु0अ0सं0 154/2024 धारा 363 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त सूरज कुमार का नाम प्रकाश में आया। पीड़िता की सकुशल तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

दिनांक 07.07.2024 को गठित टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी लेते हुए वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसालकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र वीरेन्द्र शाह को उसके निवास स्थान जिला सुपौल, बिहार से गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा वादी की नाबालिग पुत्री को भी अभियुक्त के निवास स्थान जिला सुपौल बिहार से सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार को माननीय न्यायालय जनपद सुपौल के समक्ष प्रस्तुत कर अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही में संकलित साक्ष्यों से अभियुक्त सूरज पर अभियोग में धारा 376 भा.द.वि. व 5(एल)/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी है।

अभियुक्त का विवरणः

सूरज कुमार पुत्र वीरेन्द्र शाह निवासी ग्राम बेलही, थाना प्रतापगंज, जिला सुपौल बिहार उम्र करीब 20 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *