जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय सेक्टर-12 नोएडा में पहुंचकर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ
- जिलाधिकारी ने अभिभावकों से परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों का नामांकन कराने एवं नियमित रूप से विद्यालय भेजने की, की अपील
- जिलाधिकारी ने विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली टीका लगाकर किया स्वागत
- इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
गौतम बुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर “स्कूल चलो अभियान” का दूसरा चरण आज प्रारंभ हुआ। जनपद के समस्त 511 परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों द्वारा एक उत्सव का रूप देते हुए विद्यालयों को फूल, पत्ती, रंगोली एवं गुब्बारों आदि से सजाया गया तथा विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली टीका लगाकर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कंपोजिट विद्यालय सेक्टर – 12 नोएडा पहुंचकर “स्कूल चलो अभियान” का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालय आने वाले बच्चों को रोली टीका लगाकर उनका स्वागत करते हुए बच्चों को रुचिकर भोजन खीर, हलवा आदि का वितरण किया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं और उसी के अनुसार उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन कराते हुए उनको नियमित विद्यालय भेजें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर नव प्रवेशित बच्चों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया। बच्चों व शिक्षकों को स्कूल चलो अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के 61 जनपद स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जिला समन्वयक, डायट मेण्टर, एस.आर.जी. व ए.आर.पी. द्वारा आवंटित विद्यालय में पहुंच कर नवप्रवेशित बच्चों का स्वागत करते हुए उनको प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।