मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजग़ार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति उद्यम की स्थापना के लिए, ऋण के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
गौतम बुद्ध नगर : प्रबंधक ग्रामोद्योग गौतम बुद्ध नगर पारस भाटिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के नव युवक/युवतियों को बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (MMGRY) का क्रियान्वयन उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण बैंक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम की स्थापना के लिए प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को पूँजीगत ऋण पर 4% से अधिक ब्याज की धनराशि(अधिकतम 13 प्रतिशत तक) ब्याज उपादान के रूप में 5 वर्ष तक उपलब्ध करायी जाती है एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को पूँजीगत ऋण पर समस्त ब्याज की धनराशि (अधिकतम 13 प्रतिशत तक) ब्याज उपादान के रूप मे 5 वर्ष तक उपलब्ध करायी जाती है।
उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक https://cmegp.data-center.co.in/ की वेबसाइट पर जाकर एजेन्सी KVIB चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। वेबसाइट पर योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी भी उपलब्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक नव युवक / युवतियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र 31-07-2024 तक आमंत्रित किये जायेंगे एवं योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष संख्या – 206, 207 विकास भवन सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है या दूरभाष नम्बर-9580503196, 9599355293 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं