तेज बारिश के चलते नाले ने खोली नगरपालिका की पोल,बिजली विभाग में आया नाले से गंदा पानी,कीचड़ और कूड़ा करकट?

Video News

तेज बारिश के चलते नाले ने खोली नगरपालिका की पोल,बिजली विभाग में आया नाले से गंदा पानी,कीचड़ और कूड़ा करकट?

अरुण यादव(ब्यूरो चीफ)
(यूपी न्यूज एक्सप्रेस)
👉गुलावठी में स्वच्छ भारत अभियान मिशन को नाले की गंदगी ने लगाया पलीता?

👉क्या नाले की सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने वाले नगर के लापरवाह सफाई इंचार्ज पर ईओ,चेयरमैन का चलेगा हंटर?

बुलंदशहर:जनपद में जहां एक तरफ तेज गर्मी से जूझ रहे जनपदवासियों को उस वक्त राहत मिली जब 27 जून 2024 को आए तेज मानसून के चलते मूसलाधार बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरफ गुलावठी नगरपालिका के स्वच्छ भारत अभियान को नगर का एक बड़ा नाला गंदगी के नाम पर मुंह सा चिढ़ा रहा था। आपको बता दें,नगर में तेज बारिश रुक जाने के बाद यूपी न्यूज एक्सप्रेस की टीम जब नगर का हालचाल देखने ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो नगर के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों में डटके जलभराव की तस्वीरें सामने आईं। इससे अधिक कमाल तो तब हुआ जब यूपी न्यूज एक्सप्रेस की टीम नगर के विद्युत विभाग यानी बड़े बिजली घर पर पहुंची तो विभाग में अत्यधिक कीचड़ कूड़ा करकट देखने को नजर आया। नगर में जलभराव और विद्युत विभाग में कीचड़ और कूड़ा करकट का जमावड़ा जो कहीं ना कहीं देश की सरकार द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान मिशन को साफ तौर पलीता लगा रहा था साथ ही नगरपालिका के सफाई कर्मियों की लापरवाही और नाकामी को भी दर्शा रहा था। नगर में इन गंभीर समस्याओं को लेकर जब नगर के एक स्थानीय निवासी प्रेम भूषण सहित विद्युत विभाग में तैनात विभागीय एसडीओ राधाकृष्णराम,जेई शैलेंद्र और विमलकांत से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नगर का एक बड़ा यानी मुख्य नाला है जोकि ठीक विद्युत विभाग के सामने यानी दूसरी ओर है,जोकि पूरी तरह से चोक है उसकी सही से साफ सफाई नही हुई है जोकि कूड़ा करकट आदि गंदगी से पूरी तरह थसा हुआ है। नगर में तेज बारिश से हुए जलभराव से नाले की कीचड़,पानी और कूड़ा करकट विभाग में आया। नगरपालिका कर्मी बारिश होने से कुछ रोज पूर्व आए और नाले की सफाई के नाम पर महज केवल मात्र खानापूर्ति करके चलते बने। ये समस्या बीते कुछ वर्षों से नगर में बनी हुई है,जिसको लेकर विभाग द्वारा पूर्व में भी अनेकों बार नगरपालिका को लिखित शिकायत भी दी गई किंतु इस समस्या का कोई भी उचित समाधान आज तक नहीं निकल सका। बता दें,यूपी न्यूज एक्सप्रेस की उपस्थिति में विद्युत विभाग के एसडीओ द्वारा नाले की लिखित शिकायत को अपने कर्मी द्वारा पालिका को भेजने की लिए तैयार कराया गया साथ ही बताया गया कि नाले के इस गंदे पानी और कीचड़ सहित कूड़ा करकट के चलते उत्पन्न होने वाले मच्छरों से मलेरिया सहित अन्य कोई भी भयावह बीमारी नगर की जनता को हो सकती है। अब कहीं ना कहीं एक दम अलर्ट होकर पालिका चेयरमैन सहित जिम्मेदार ईओ जनहित में ऐसी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अपने कर्मियों से कड़ी मशक्कत जरूर कराएंगे ऐसी हमे आशा है। बुलंदशहर की गुलावठी नगरपालिका आए दिन अपनी लापरवाही से भरी कार्यशैली का परिचय देता रहा है क्योंकि कुछ रोज पूर्व नगर में पड़े जर्जर वाटर कूलरों की खबर को जनहित में प्रमुखता से चलाकर लोकप्रिय समाचार पत्र यूपी न्यूज एक्सप्रेस द्वारा उजागर किया गया था ओर अब नगर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नाले द्वारा विद्युत विभाग में फैली गंदगी ने सरकार द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छ भारत अभियान मिशन को पूरी तरह से मुंह चिढ़ाते हुए पलीता लगा दिया है। बताते चलें,अब यूपी न्यूज एक्सप्रेस का यही सवाल क्या नगर में तेज बारिश से होने वाले जलभराव को रोकने और नाले के चोक होने के चलते विद्युत विभाग आदि में फिर से कूड़ा करकट और गंदगी का जमावड़ा ना हो उसके लिए पालिका के भाजपा शासित चेयरमैन शैलेश तेवतिया सहित ईओ निहारिका चौहान नगर के नाकामयाब और बेहद लापरवाह सफाई इंचार्ज ओमवीर सिंह सहित अपने कर्मियों पर कड़ी कारवाई का हंटर चलाते हैं या नहीं ये देखना अभी बाकी रहेगा किंतु नगर की जनता को अवगत करा दें,जब तक यूपी न्यूज एक्सप्रेस द्वारा चलाई जाने वाली हर खबर का पालिका संज्ञान लेकर उस समस्या का जड़ से खात्मा नही कर देती तब तक हम लगातार जनहित में उस खबर को यूं ही चलाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *