पचास हजार नगदी व स्कार्पियो सहित पकड़े गए नकली खनन अधिकारी
गौतमबुद्धनगर। अंतर्गत थाना फेस-1 पुलिस द्वारा स्वयं को खनन अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 50 हजार रूपये नगद व घटना मे प्रयुक्त एक कार स्कोर्पियो बरामद।
जानकारी के अनुसार थाना फेस 1 पुलिस द्वारा स्वयं को खनन अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने वाले दो अभियुक्तगण 1. अनुपम पुत्र जयवीर 2. राजकुमार उर्फ राजेन्द्र पुत्र चमन को नर्सरी सैक्टर 08 के पास से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि डी – 396 सैक्टर 10 नोएडा मे बेसमेन्ट खुदाई का काम चल रहा है अगर वहां पर हम फर्जी खनन अधिकारी बनकर जाएगे तो वहां से हम अच्छे खासे रुपये ऐंठ सकते हैं, इस पर अभियुक्त अपने साथियों के साथ स्कार्पियो रजि0 नं0 यूपी 16 ईएल 0302 (बरामद शुदा) से डी-396 सैक्टर 10 पहुॅचे। जहां पर अभियुक्तों द्वारा बेसमेन्ट खुदवाने वाले ठेकेदार को अपने आप को खनन विभाग का अधिकारी बताकर धोखाधड़ी से ठेकेदार से करीब 3 लाख रुपये ले लिए थे, जो 50 हजार रुपये मिले है ये उसी घटना के है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।