पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने नाराज होकर छोड़ी प्रेस कांफ्रेंस
बोले – आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ नही करता हूं मंच साझा
अयोध्या। सर्किट हाउस में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री की प्रेस वार्ता आयोजित थी। प्रेस वार्ता में भाजपा के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जैसे ही प्रेस वार्ता के लिए सभी लोग मंच पर आए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह उन्हें मंच पर बुलाने आए। तो पूर्व सांसद ने मंच पर जाने से इंकार कर दिया। इसी बीच मंच से एलाउंस कर आने का आग्रह किया गया जिस पर पूर्व सांसद उठकर बाहर चले गए। पूर्व सांसद प्रेस वार्ता से पूर्व ही सर्किट हाउस सभागार में आ गए थे। तथा पत्रकारों के बीच बैठकर बात कर रहे थे।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि मंच पर आपराधिक प्रवृति के लोग बैठे हुए थे। इसलिए वह वहां से चले गए, उन्होंने कहा कि पूरा जीवन अपराधियों से संघर्ष करते हुए बीता है, कभी भी जीवन में अपराधियों से समझौता नहीं करने वाला हूं। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किसी का नाम नही लिया लेकिन वहां मौजूद लोगों का दावा है कि उनका इशारा ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह की ओर था।
प्रदेश महामंत्री संजय राय ने मामले में गोल मोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद किसी से नाराज नही हैं। वह सदस्यता अभियान में भाग लेंगे। हम सब मिल कर सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करेंगे।