छत पर पानी की टंकी साफ करते समय फिसलकर नीचे गिरने से पूर्व सैनिक की मौत

Video News

छत पर पानी की टंकी साफ करते समय फिसलकर नीचे गिरने से पूर्व सैनिक की मौत

सैफई (इटावा) उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के सुरक्षा गार्ड पूर्व सैनिक अपने आवास पर छत पर रखी पानी की टंकी साफ करते समय संतुलन बिगड़ने से गिरकर पूर्व सैनिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले एजेंसी उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम मे कार्यरत पूर्व सैनिक राजबीर सिंह 59 बर्षीय पुत्र लाल सिंह निवासी कालका महल प्रथम लखना थाना बकेवर जिला इटावा।
जों कि 2006 से यूपी पूर्व सैनिक कल्याण निगम में कार्यरत थे। और यहां विश्वविद्यालय में ड्यूटी करते थे।
वह सैफई स्थित बीएसएनल एक्सचेंज में बने सरकारी क्वार्टर में रहते थे। शुक्रवार को दोपहर 2: बजे क्वार्टर की छत पर रखी पानी की टंकी साफ कर रहे थे। संतुलन बिगड़ जाने से नीचे जा गिरे। वह गंभीर रूप से घायल हो थे। वहां पर मौजूद लोगों नें विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। और परिजनों को सूचना दे।
साथी सुरक्षा गार्ड की मौत पर निगम में कार्यरत पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में शव ग्रह पर पहुंचे। मृतक सैनिक पत्नी सुशील एवं बड़ा बेटा प्रदीप व प्रभात, बेटी अनीता को सूचना दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *