कानपुर में 36 साल से एक ही स्थान पर नियुक्त केस्को के एकाउंटेंट ने की आत्महत्या
- – एक ही कुर्सी पर 36 साल से जमे थे अकाउंटेंट, तबादला कर मांगा गया था 36 साल का रिकॉर्ड
- – एमडी केस्को पर जेल भेजने की धमकी देने से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप ,पत्नी ने की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां केस्को एम डी के कथित उत्पीड़न से परेशान बताए जाने वाले बिजली विभाग के अकाउंटेंट ने आत्महत्या कर ली। घटना आज शुक्रवार की है।
जानकारी तब मिली सुबह 10 बजे पत्नी से दवा लेकर लौटने की बात कहकर घर से निकले। लेकिन, एक घंटे बाद कोकाकोला क्रासिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर आई पुलिस ने जेब से मिले कार्ड से शिनाख्त की और परिवार को सूचना दी।
इस बीच पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी में अकाउंटेंट उनके पति का 15 दिन पहले तबादला किए जाने के बाद उन पर 36 साल का रिकॉर्ड हैंडओवर करने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसकी वजह से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली । घटना में पत्नी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक नजीराबाद के लाजपत नगर में रहने वाले विनय कुमार मेहरोत्रा (54) केस्को एमडी ऑफिस के अकाउंट सेक्शन में क्लर्क थे। घर में पत्नी पूजा और दो बेटे सार्थक और दिव्यांश हैं। पत्नी पूजा ने बताया, वे एमडी ऑफिस में 36 साल से एक सीट पर थे। अकाउंट का पूरा काम देखते थे।
15 दिन पहले पति विनय का ट्रांसफर केस्को एमडी ऑफिस से कानपुर के ही परेड बिजली घर में हो गया था।
पत्नी का आरोप है कि एमडी समेत अन्य अधिकारी उनसे जबरन 36 साल का रिकॉर्ड देने का दबाव बना रहे थे। जबकि उन्होंने चार आलमारियों का रिकॉर्ड बनाकर सौंप दिया था, लेकिन कई पुरानी फाइलें मिल नहीं रही थीं।
पत्नी का आरोप है कि केस्को एमडी ने धमकी दी थी कि अगर रिकॉर्ड नहीं मिला तो एक आई आर दर्ज करवाकर जेल भिजवा देंगे। इससे मानसिक तनाव में थे। फिलहाल घटना में मृतक की पत्नी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांगकी है।